जौनपुर, अगस्त 8 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बजरंग नगर बाजार स्थित भारतीय इंटर मीडिएट कॉलेज परिसर में शुक्रवार को एसडीएम शैलेंद्र कुमार और केराकत के पूर्व विधायक विदेश चौधरी ने किसानों के साथ बैठक की। इस दौरान एनएच 233 से प्रभावित बजरंगनगर क्षेत्र के किसानों के साथ बड़ी बैठक करके सबके अंदर की जिज्ञासा को बारी-बारी से उत्तर देकर के शांत किया। एसडीएम ने एक एक किसान को संतुष्ट करने का प्रयास किया। किसानों ने मुआवजे की राशि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न किया। जिसका उप जिलाधिकारी ने उत्तर देते हुए उन्हें बताया कि सर्वप्रथम आप सभी लोग अपने-अपने हिस्से का बंटवारा करवाकर संतुष्ट हो जाएं। हम राजस्व की टीम लगाए हैं राजस्व की टीम भरपूर सहयोग करेगी। पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि किसी भी किसान के साथ कोई अन्याय ना होने पाए किसी बि...