बोकारो, अक्टूबर 13 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया की पूर्व विधायिका बबीता देवी ने गोमिया प्रखंड में विधायक योगेंद्र प्रसाद के विधायक मद से बनने वाली कई महत्वपूर्ण कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। सिमरा धवैया स्थित सिद्धु-कान्हु फुटबॉल मैदान में वीर स्वतंत्रता सेनानी सिद्धु-कान्हु की प्रतिमा अधिष्ठापन कार्य की नींव रखते हुए कहा कि सिद्धु-कान्हु सिर्फ नाम नहीं, बल्कि स्वाभिमान और स्वतंत्रता संग्राम के अमर प्रतीक हैं, जिनकी गाथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। महुआटांड़ के गांगपुर में अतिथि भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता की सुविधा के लिए कार्य लगातार जारी है। टिकाहारा के चोरगांवा में दो अलग-अलग स्थानों पर 300 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्यों की नींव रखी। क...