बलरामपुर, अगस्त 12 -- गैसड़ी, संवाददाता। स्थानीय क्षेत्र के जिगनिहवा के मजरे पिंपरी में मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना अन्तर्गत संचालित माटी कला लघु कुल्हड़ उद्योग का उद्घाटन पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने में यह योजना काफी महत्वाकांक्षी साबित हो रही है। पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने बताया कि सरकार माटी कला को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर से प्रयास कर रही है। अब सरकार माटी कला से जुड़े लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिए दस लाख तक का आसानी के साथ ऋण उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के तहत जरूरतमंदों को ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। जिले में बड़ी संख्या में लोग माटी कला से जुड़े हुए हैं। माटी कला के तहत तरह-तरह के मिट्टी के वर्तन तैयार किए जाते है। लेकिन माटी कला से जुड़े लोगों को ...