बुलंदशहर, जनवरी 21 -- सिकंदराबाद। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक बिमला सोलंकी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने और उद्यमिता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है।इस अवसर पर बिमला सोलंकी ने कहा कि केंद्र सरकार की यह योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छोटे उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और युवाओं को स्वरोज़गार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय उद्यमी, महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्याएं एवं युवा प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों को ...