पाकुड़, अक्टूबर 1 -- हिरणपुर। एसं नवरात्र पर्व के अवसर पर डाक बंगला परिसर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा सोमवार शाम डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक सह भाजपा नेता दिनेश मरांडी, समिति के अध्यक्ष दीपक साहा, ओम प्रकाश साहा, अजय यादव, मंजीत भगत व लक्ष्मी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद पूर्व विधायक ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में भाईचारा और उत्सवधर्मिता को बढ़ावा देते हैं। उधर डांडिया की थाप पर सजे-धजे युवक-युवतियों और महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और गीत-संगीत ने भी खूब रंग जमाया। काफी तक माहौल उत्सवमय और उल्लासपूर्ण बना रहा। इस पूरे आयोजन म...