गौरीगंज, अगस्त 5 -- शुकुल बाजार। संवाददाता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शुकुल बाजार की प्रथम मासिक बैठक मंगलवार को मवइया रहमतगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में नव स्थापित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी ने फीता काटकर किया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मजीद अहमद ने की। बैठक में पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया ने संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने, सदस्यता अभियान को तेज करने और ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटियां गठित करने पर बल दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ कांग्रेसी दयानंद गिरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी अजहरल हक, ब्लॉक प्रभारी ओंकारनाथ त्रिपाठी, जिला सचिव सुरेश कुमार श्रीवास्तव, केडी मिश्रा, बब्बन द्विवेदी, वरिष्...