सिद्धार्थ, मई 25 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 122वें एपिसोड का प्रसारण रविवार को हुआ। डुमरियागंज भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं संग पीएम के मन की बात सुनीं। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का उल्लेख किया। पूर्व विधायक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की सेना ने आतंकवाद को करारा जवाब देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भारत का नेतृत्व मजबूत नेता के हाथ में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक विचारों से हम सभी को नई ऊर्जा और दिशा मिलती है। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के संदेशों पर चर्चा हुई और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश चौधरी, ...