बोकारो, दिसम्बर 5 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के सदमा कला पंचायत के चंद्रपुरा गांव स्थित अपने आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक की ओर से आयोजित जनता दरबार में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या पूर्व विधायक के समक्ष प्रस्तुत करते हुए समाधान करने की गुहार लगाई। फरियादियों की बातों को सुनने के बाद पूर्व विधायक ने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कई समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारियों से बात कर ऑन स्पॉट समाधान भी किया। इस मौके पर तीनों प्रखंडों से काफी संख्या में फरियादी पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...