बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- पूर्व विधायक ने कई गांवों चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो: शक्ति : परवलपुर प्रखंड में जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव व अन्य। परवलपुर, निज संवाददाता। हिलसा के पूर्व विधायक सह राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने रविवार को परवलपुर प्रखंड की अलावां पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और पार्टी की नीतियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव द्वारा की गई घोषणाएं जैसे- माई बहिन मान योजना से महिलाओं में काफी उत्साह है। साथ ही, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और वृद्धा पेंशन योजना की जानकारी सुनकर भी ग्रामीणों में खुशी देखी गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने शिकायत की कि म्यूटेशन और आवास योजना के सर्वे में अवैध वसूली की जा रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्हो...