किशनगंज, अप्रैल 4 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज जन संघर्ष मोर्चा के द्वारा ठाकुरगंज थाना द्वारा बेदाग और शांतिप्रिय लोगों का नाम 126 (पहले 107) में दिए जाने के विरोध में ठाकुरगंज जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार से मिलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। बताया कि एक ओर थाना ठाकुरगंज के प्रबुद्ध लोगों और शांति प्रिय लोगों को शांति समिति की बैठक में बुलाकर नगर में शांति बनाए जाने का उपाय की बात करती है और वहीं दूसरी ओर कोरम पूरा करने के लिए बेदाग और शांति प्रिय लोगों को 126 में नाम जोड़ कर अपना पीठ थपथपाती है। पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने एसडीपीओ श्री सिंह से स्पष्ट कहा कि पुलिस आम नागरिकों के साथ गाल फुलाना और मुस्कुराना दोनों काम नहीं कर सकती है। अगर यही स्थिति रही तो ठा...