महाराजगंज, जून 4 -- नौतनवा,महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने एसडीएम नवीन प्रसाद को एक ज्ञापन सौंप कर चकदह निवासी पीड़ित श्याम नाथ के जमीनी मामले में न्यायालय के आदेश के बावजूद आदेश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही पीड़ित की पैरवी करने तहसीलदार के पास पहुंचे कजरी के पूर्व प्रधान के साथ तहसील में ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने की बात कही। कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। कहा कि इस मामले में 13 जून तक कार्रवाई नहीं हुई तो 14 से वे गांधी चौक से तहसील मुख्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। चकदह निवासी श्याम नाथ सिंह के जमीनी विवाद फरेंदा एसडीएम न्यायिक के न्यायालय में चल रहा था। मामले की सुनवाई में कोर्ट ने बीते 1 फरवरी 2024 को श्याम नाथ सिंह के पक्ष में आदेश निर्गत करते हु...