चतरा, जुलाई 8 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक किशुन कुमार दास ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर 'एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति आश्रम आवासीय विद्यालय जबड़ा एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र जबड़ा में पौधरोपण कर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।उन्होंने इस दौरान विद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, बुनियादी संरचना और शिक्षकों की भूमिका की भी समीक्षा की। ताकि छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। इसके पश्चात श्री दास ने स्थानीय स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया। वहाँ की स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति तथा मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों से ...