गिरडीह, नवम्बर 18 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने सोमवार को अम्बाटांड़ का दौरा किया। इस क्रम में तीन दिन पूर्व मारी गयी शांति देवी के परिजनों से मिले और उनकी निर्मम हत्या पर दुख जताया। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीपीओ तथा गठित एसआईटी टीम के प्रभारी से बात कर इस हत्याकांड का खुलासा और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि चार दिन पूर्व हुए इस बर्बर हत्याकांड से क्षेत्र में भय का माहौल है। पुलिस उद्भेदन और हत्यारे को गिरफ्तार करने के प्रति गम्भीर नहीं दिख रही है। अबतक हत्या में उपयोग हुए हथियार को भी बरामद नहीं किया गया है। कहा कि पिछले दो वर्षों से धनवार विधानसभा क्षेत्र में हत्या की घटना हो रही है और कई हत्याकांड का खुलासा नहीं हो पाया है। गावां म...