पूर्णिया, जनवरी 29 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। रूपौली के पूर्व विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती एवं जिप सदस्य रानी भारती ने अग्नि पीड़ितों को अपने निजी कोष से राहत सामग्री के साथ आर्थिक मदद किया। पिछले दिनों भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत के छोटी भंसार जामुन टोला में अगलगी से कई परिवारों का घर जलकर राख हो गया था। जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवारों से मिलकर पूर्व विधायक ने कहा कि इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हमेशा की तरह खड़ी रहूंगी। उन्होंने कहा कि रुपौली विधानसभा के लोगों की मैं हमेशा सेवा करती आई हूं और आगे भी करती रहूंगी। मौके पर श्रीपुर मुखिया नजराना खातून, समाजसेवी महताब आलम, अशोक भारती सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...