जहानाबाद, दिसम्बर 25 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी के पूर्व विधायक रामबली सिंह यादव गुरुवार को घोसी के अंबेडकर चौक के समीप मनु स्मृति लिखकर उसकी प्रतियों को आग के हवाले किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन बाबा साहेब अंबेडकर ने मनुस्मृति को जलाया था उसके बाद से प्रत्येक वर्ष आज के दिन मनुस्मृति प्रतिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा मनुस्मृति को संविधान के रूप में लागू करना चाहती है जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि देश चलाने को लेकर बाबा साहब ने संविधान का निर्माण किया था जिसके तहत ही देश को चलाया जा सकता है। इस मौके पर महागठबंधन के कार्यकर्ता पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार, संतोष केसरी, अरुण कुमार, अवधेश दास, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। फोटो- 25 दिसंबर जेहाना- 26 कैप्शन- घोसी स्थित...