फतेहपुर, अक्टूबर 25 -- बिंदकी, संवाददाता। पूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी उर्फ बाबूजी हम सभी के आदर्श है, उनके द्वारा किए गए कार्यों से सभी राजनेताओं और युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है। यह बात शुक्रवार को बाबू जी के 12वें पुष्णतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कही। नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही में सूबे के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी जिन्हें बाबूजी के नाम से जाना जाता था, वह स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े रहे। उन्होंने बिना भेदभाव के क्षेत्र का विकास कराया उनसे हम सभी लोगों को सीख लेना चाहिए। कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार विकास का काम कर रही है। विभाग के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया जा रहा है ताकि युवा वर्ग आत्मनिर्भर हो सके। पूर्व विधायक की पु...