मेरठ, जनवरी 17 -- खरखौदा। कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं पूर्व विधायक स्व. ओमप्रकाश शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई। कार्यक्रम में कॉलेज में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण सभी शिक्षकों ने किया। संयुक्त मंत्री केडी शुक्ला बताया कि पूर्व विधायक लगभग 50 वर्षों तक सड़क से सदन तक शिक्षक संघर्ष का पर्याय थे पूर्व विधायक। इकट्ठे रहो, नहीं तो मिट जाओगे का यह संदेश उन्होंने अंतिम शिक्षक सभा को संबोधित करते हुए दिया था जो आज शिक्षकों को प्रेरित कर रहा है। अध्यक्षता गोपाल दत्त धीरायण इकाई संरक्षक और संचालन सलेखचंद इकाई मंत्री ने किया। इस मौके पर डॉ. अपर्णा शर्मा, कृपाशंकर, निधि शर्मा, सुमन वर्मा, प्रीति पिलानिया, देवेन्द्र कुमार, राकेश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, योगेश कुमार, दीपक सि...