बोकारो, जून 21 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार, पेटरवार एवं जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट को लेकर जनाक्रोश गहराता जा रहा है। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को बिजली व्यवस्था सुदृढ कर बारिश में भी निर्बाध बिजली सप्लाई को लेकर 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पूर्व विधायक डॉ लंबोदर ने कहा है कि भीषण एवं उमस भरी गर्मी में जहां बिजली की आवश्यकता सबसे अधिक होती है, वहीं बिजली कटौती और सिस्टम की लापरवाही ने कसमार पेटरवार एवं जरीडीह के ग्रामीणों का जीवन कठिन बना दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर 48 घंटे के अंदर बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ नहीं करता है तो आम आवाम एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ सशक्त धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर अब भी हालात नहीं सु...