बोकारो, दिसम्बर 16 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ का जियारत करने जा रहे जायरीनों की बस को गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने सोमवार की शाम 5 बजे पेटरवार तेनुचौक स्थित होटल सोनम के पास हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अजमेर शरीफ जा रहे इस बस में पेटरवार सहित विभिन्न स्थानों से करीब 60 जायरीन अजमेर शरीफ जा रहे है। अजमेर शरीफ जाने वाले जायरीन पेटरवार से निकलकर हजारीबाग, बिहार शरीफ स्थित राजगीर, कछौछा शरीफ,बरेली शरीफ, निजामुद्दीन, लाल किला सहित अन्य स्थानों का जियारत करते हुए अजमेर शरीफ जाएंगे। पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने सभी जायरीनों को बधाई दी। इस मौके पर मुमताज अंसारी, चांदो के पूर्व मुखिया राजेन्द्र नायक, वरुण नायक, इजहार आलम, मो.आशिक, जैनुल आबेदीन, अब्दुल बारीक, मो.एहसान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी ...