पटना, सितम्बर 30 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अररिया के नरपतगंज से चार बार विधायक रहे जनार्दन यादव ने मंगलवार को जन सुराज का दामन थाम लिया है। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह की मौजूदगी में उन्होंने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। प्रशांत किशोर और उदय सिंह ने पीला गमछा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। जनार्दन यादव ने हाल में ही भाजपा से इस्तीफा दिया था। वे साल 1977 में पहली बार जनता पार्टी से विधायक बने। फिर वर्ष 1980, 2000 और 2005 में भाजपा से विधायक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...