अररिया, अक्टूबर 20 -- शपथपत्र से हुआ खुलासा, करोड़ों की जमीन पर सवारी के लिए पुराना बाइक ही सहारा फारबिसगंज, निज संवाददाता। नरपतगंज से चार बार विधायक रह चुके और इस बार जन स्वराज पार्टी से नरपतगंज विधानसभा के प्रत्याशी बने जनार्दन यादव भले ही राजनीति में एक मजबूत पहचान रखते हों, मगर उनके नामांकन शपथपत्र ने एक दिलचस्प तस्वीर पेश की है। जहां एक ओर उनकी सुरक्षा के लिए दो-दो हथियार दर्ज हैं यथा एक राइफल और एक बंदूक , वहीं दूसरी ओर उनके पास चार चक्का वाहन तक नहीं है। शपथपत्र के अनुसार जनार्दन यादव की कुल संपत्ति 22 लाख 18 हजार 204 रुपये आंकी गई है। हालांकि इसके साथ ही उन पर 20 लाख का ऋण भी दर्ज है। जनार्दन की कुल परिसंपत्तियों में अधिकांश हिस्से पर कर्ज का बोझ है। वहीं उनकी पत्नी गीता देवी के पास 32 लाख 18 हजार 464 रुपये की संपत्ति है। जबकि उन प...