उरई, नवम्बर 19 -- कालपी। कालपी क्षेत्र के पूर्व विधायक छोटे छोटे चौहान के बड़े भाई बाबूराम सिंह का 75 वर्ष की आयु में हुये निधन से क्षेत्र में शोक की लहर हो गई जबकि पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान भी एक दिन की पैरोल मिल जाने पर बड़े भाई के अन्तिम संस्कार में शामिल हुए। कालपी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे छोटे सिंह चौहान के बड़े भाई बाबूराम सिंह की 75 वर्ष की आयु में सुरेश निधन से शोक की लहर दौड़ गई। बाबूराम सिंह सात भाई है। जैसे ही उनके निधन की जानकारी क्षेत्र के लोगों को लगी सभी लोग बैरई की ओर जाने लगे। बुधवार को ही पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान को जेल से मिली अनुमति के बाद साढ़े चार बजे के करीब जैसे ही अपने गांव पहुंचे तो वही गांव के बाहर बने शमशान स्थल पर उनका अन्तिम किया गया।इस दौरान नरेन्द्र सिंह जादौन, बाबा बालकदास,रमेश उपाध्याय, अभिमन्...