हरिद्वार, फरवरी 18 -- जिला अस्पताल में भर्ती पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन मंगलवार को भी जांच कराने के लिए दून अस्पताल जाने को राजी नहीं हुए। जिला जेल में बंद चल रहे पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन की तबियत खराब होने के बाद उन्हें 15 फरवरी को देररात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से पूर्व विधायक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार को पूर्व विधायक को कुछ जांचें कराने के लिए के लिए दून अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई थी। इसके लिए रैफर कागज भी तैयार कर लिए गए थे लेकिन सोमवार को उन्होंने दून जाने से इनकार कर दिया। इस पर जिला अस्पताल में ही उनका उपचार चल रहा है। बताया गया कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मंगलवार को पूर्व विधायक चैंपियन को फिर से जांच के लिए दून अस्पताल ले जाने की बात कही लेकिन वह दून नहीं जाने की जिद पर अड़े रहे।...