रुडकी, फरवरी 7 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर पूर्व विधायक चैंपियन के समर्थक ने विधायक उमेश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एक व्यक्ति ने सोशल मिडिया पर खुद को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का समर्थक बताते हुए विधायक उमेश कुमार को जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल किया था। इसके चलते शांतिभंग और क्षेत्र का माहौल खराब होने का अंदेशा होने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...