हरिद्वार, नवम्बर 18 -- देहरादून में पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब हरिद्वार जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे कुंवर दिव्य प्रताप सिंह के तीन असलहों के लाइसेंस निलंबित कर दिए। इससे पहले देहरादून के राजपुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। घटना बीते शुक्रवार रात की थी, जब उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव के बेटे यशोवर्धन अपने ड्राइवर के साथ दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे। पैसिफिक मॉल के पास उनकी कार को लैंड क्रूजर और एस्कॉर्ट में चल रही बोलेरो ने ओवरटेक करने की कोशिश की। सड़क पर जगह कम होने के कारण गाड़ी साइड न दे पाने पर आरोप है कि दोनों वाहनों ने यशोवर्धन की कार घ...