कौशाम्बी, जून 19 -- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता ने गुरुवार को लखनऊ स्थित सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल की लंबित पड़ी परियोजनाओं समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। पूर्व विधायक ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से उनके कार्यकाल में भरवारी के परसरा चौराहे पर करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले बस स्टाप पर चर्चा की। कहा कि महाकुम्भ 2025 से पहले बस स्टाप चालू होना था। समयावधि खत्म होने के बाद भी आज तक चालू नहीं हो सका है। यह भी बताया कि इसका ऑनलाइन उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। इसके साथ ही जिले की बिजली से संबंधित समस्याओं व चायल क्षेत्र के नगर पंचायतों पर विकास की चर्चा की। उन्होंने नगर पालिका भरवारी में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दो...