सुल्तानपुर, अक्टूबर 4 -- सुलतानपुर, संवाददाता। मायंग में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करने के चर्चित मामले में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके 19 समर्थकों को एमपी - एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। कूरेभार थाने में घुसकर सिपाही की पिटाई करने के आरोप में पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू पर दर्ज आपराधिक केस में 24 अगस्त 2006 की शाम चार बजे तत्कालीन थानाध्यक्ष जोखूलाल सरोज मायंग में उनके घर पुलिस टीम के साथ दबिश देने पहुंचे थे। आरोप था कि दबिश के दौरान इसौली के पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने समर्थकों के साथ सरकारी काम में बाधा डाली और ईंट गुम्मे से हमला कर बलवा और मारपीट कर हत्या की धमकी दी थी। जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे। बचाव पक्ष के वकील रुद्र प्रताप सिंह मदन ने बताया क...