गिरडीह, जनवरी 29 -- देवरी, प्रतिनिधि। जमुआ के पूर्व विधायक स्वर्गीय चंद्रिका महथा की पहली पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास तपसीडीह में मंगलवार को मनाई गई। लोगों नें उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक स्व. महथा के सुपुत्र कांग्रेसी नेता अनिल चौधरी के नेतृत्व में तपसीडीह स्थित सांसद भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक केदार हाजरा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश कुमार वर्मा, भाजपा नेत्री गीता हाजरा, पूर्व प्रमुख सुमित्रा देवी समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि स्व. चंद्रिका महथा अपने राजनीतिक जीवन में गरीबों की समस्या के साथ क्षेत्र की विकास के प्रति चिंतित रहते थे। विधायकी काल में में उन्हों...