सिद्धार्थ, नवम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर , हिटी। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपित पथरा थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव का रहने वाला है। दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर दो लोगों के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें एक व्यक्ति अपना नाम राजाराम बताते हुए पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह को जान से मारने की धमकी दे रहा था। मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद मामले में पथरा थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव निवासी राजाराम पुत्र पंचम को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपित पथरा थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव निवासी राजाराम पुत्र पंचम को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वा...