एटा, नवम्बर 17 -- पूर्व विधायक को कॉल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की माने तो शराब के नशे में युवक ने कॉल की थी और फेसबुक के माध्यम से नंबर निकाल लिया था। नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। निधौली रोड निवासी पूर्व विधायक ममतेश शाक्य भाजपा के नेता हैं। शनिवार को परिवार के साथ समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी समय व्हाटसएप पर अज्ञात कॉलर ने कॉल की और गलत बातें करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। डिप्टी सीएम के साथ फोटो व्हाटसएप पर डाला और इनसे अलग रहने की बात कहीं। पूरे मामले में पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, अन्य भाजपा नेता के साथ मिलकर एसएसपी आवास पहुंचे थे और मामले में शिकायत की थी। मामले में नगर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज निवासी नग...