अमरोहा, सितम्बर 28 -- नगर के आंबेडकर पार्क में शनिवार को आयोजित अनुसूचित जाति समाज की बैठक में पूर्व विधायक हरपाल सिंह पर गजरौला नगर पालिका में गत दिनों हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। मांग करते हुए कहा कि उक्त मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए। रामवीर सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक व गजरौला चेयरपर्सन पति हरपाल सिंह पर हमला सोची समझी रणनीति के तहत पूरे अनुसूचित समाज की आवाज को दबाने की साजिश है। चेताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती तो सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान विनोद कुमार गौतम, करणवीर सिंह, ब्रहमज्ञान, रोहताश कुमार, मुकेश जाटव, जगवीर मौर्य, रूपराम सिंह, दिनेश सिंह, थान सिंह, सुरेश चंद्र, अशोक कुमार, सुरेश सिंह, बबलू गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...