अमरोहा, अप्रैल 8 -- पूर्व विधायक के बुलंदशहर निवासी समधी और उसके बेटे ने जमीन में पार्टनर बनाने का झांसा देकर अमरोहा निवासी पेट्रोल पंप संचालक से 18 लाख रुपये हड़प लिए। इतना ही नहीं आलू की खरीद-फरोख्त के फर्जी बिल बनाकर शिकायत की जांच में जुटी पुलिस को भी गुमराह किया। मामले में अब अदालत के आदेश पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शफातपोता में कारोबारी मोहम्मद खालिद कुरैशी का परिवार रहता है। जोया में उनका पेट्रोल पंप है। एफआईआर के मुताबिक बुलंदशहर के मोहल्ला मिर्चीटोला कसाईबाड़ा निवासी अब्दुल हकीम की बेटी की शादी अमरोहा शहर निवासी एक पूर्व विधायक के बेटे संग हुई है। इसके चलते अब्दुल हकीम के बेटे अरशद से मोहम्मद खालिद कुरैशी के अच्छे ताल्लुकात थे। इसी दौरान अब्दुल हकीम ने उन्हें झांसा दिया कि...