मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर शातिर शाहरुख पठान पिछले कुछ माह से जनपद के एक पूर्व विधायक के संरक्षण में रह रहा था। संरक्षण प्राप्त होने पर जमीन कब्जाकर अवैध वसूली का काम भी किया था। पिछले दिनों शातिर बदमाश ने हाइवे पर करोडों रुपए की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था, जिसमे उसे मोटी रकम मिली थी। जिसका कुछ हिस्सा पूर्व विधायक के पास भी पहुंचा था। सोमवार तडके मेरठ यूनिट की एसटीएफ ने बदमाश शाहरुख पठान की छपार क्षेत्र में घेराबंदी की थी। बिजोपुरा तिराहे घेराबंदी होने पर बदमाश ने एसटीएफ पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में उसकी पुलिस की गोली लगने से मौत हो गयी थी। पुलिस सूत्रों की माने जेल से जमानत पर आने के बाद वह जनपद के एक पूर्व विधायक के संरक्षण में चला गया था। पिछले काफी समय से वह पूर्व विधायक के संर...