नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- यूपी के सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज सीट से भाजपा के विधायक रहे राघवेंद्र प्रताप सिंह के मुस्लिम लड़की वाले विवादित बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे शरारती तत्वों का विषैला हिंसात्मक खेल बताया है। मायावती ने कहा कि कानून का राज स्थापित करने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा-'मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ, के ताज़ा संकीर्ण व घृणित बयान के साथ-साथ यूपी व उत्तराखण्ड सहित अन्य और राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और ना जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर तथा उसके विरुद्ध क़ानून को अपने हाथ में लेकर साम्प्रदायिक व जाति...