सुल्तानपुर, सितम्बर 12 -- सुलतानपुर। कादीपुर के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और अन्य पर लम्बित डकैती के मुकदमे में गवाह नहीं आने से सुनवाई 25 सितम्बर के लिए टल गई। बचाव पक्ष के वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कि एमपी - एमएलए के विशेष जज राकेश ने साक्षी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हाजिर होने का आदेश देते हुए 25 सितम्बर को तारीख नियत की है। कादीपुर के संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज के सामने 17 दिसम्बर 2002 को सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत के बाद थाना परिसर में हुए बवाल पर ये मुकदमा दर्ज हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...