कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के मुकदमे में शुक्रवार को होने वाली सुनवाई 28 नवंबर तक के लिए टल गई। इरफान सोलंकी की तरफ से अदालत में हाजिरी माफी का प्रार्थनापत्र दिया गया था। 17 जनवरी 2017 को इरफान सोलंकी समेत अन्य लोगों के खिलाफ थाना कर्नलगंज में चुनाव प्रभावित करने और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। आरोप था कि विधानसभा चुनाव प्रभावित करने के लिए इरफान सोलंकी की ओर से आचार संहिता लागू होने के बावजूद हैंडपंप लगवाया जा रहा था। इस कार्य का बैनर भी लगाया गया था। मामले की सुनवाई एसीजेएम द्वितीय की कोर्ट में चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...