कौशाम्बी, जुलाई 9 -- कोखराज के रोही चौराहा पर मंगलवार की शाम को पूर्व विधायक संजय गुप्ता के भाई और भतीजों पर वाहन सवार लोगों ने हमला किया था। असलहों से लैस लोगों ने जमकर मारपीट की थी। मंगलवार की देर रात पुलिस ने दो नामजद व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता के भतीजे वसु व प्रांशु गुप्ता से मंगलवार की शाम को परसरा चौराहा के समीप वाहन को खड़ा करने को लेकर महेवाघाट थाना क्षेत्र के लौगांवा प्रधान दीप नारायण त्रिपाठी और शाहपुर निवासी बेलहा सिंह से विवाद हो गया था। सूचना पर मिलने पर वसु व प्रांशु को लेने के लिए पूर्व विधायक के करीबी व सभासद सूरजभान यादव मौके पर पहुंचे। विवाद बढ़ चुका था। सूरजभान पूर्व विधायक के भाई व उनके भतीजों को लेकर कोखराज थाना शिकायत करने जा रहे थे। आरोप है कि रोही चौर...