शामली, जून 9 -- शहर के प्रमुख व्यवसायी चाचा भतीजे विनय बंसल एवं चरत बंसल व उनके सात आठ साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी से कृषि भूमि हड़पने एवं फसल नष्ट करने के आरोप में आदर्श मंडी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बनत के मूल निवासी एवं हाल में आगरा निवासी निजा मेहरा पत्नी प्रखर मेहरा ने इनके खिलाफ कूट रचना करते हुए बनत में कृषि भूमि हड़पने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के पिता संयुक्त राष्ट्र संघ में तैनात रहे है। दोनों आरोपी पूर्व विधायक एवं चेयरमैन राजेश्वर बंसल के भाई एवं भतीजे है। मूल रूप से कस्बा बनत निवासी और हाल निवासी आगरा निजा मेहरा पत्नी प्रखर मेहरा ने बताया कि उसके पिता देवप्रकाश वैश की कस्बा बनत में कृषि *भूमि है। पिता देवप्रकाश वैश संयुक्त राष्ट्र संघ (विदेश) में कार्यरत थे। आरोप है कि इसका फायदा उठाकर शामली निवासी विनय...