कौशाम्बी, जुलाई 9 -- भरवारी चौराहे पर मंगलवार की शाम करीब सात बजे पूर्व विधायक के परिजनों पर कार सवार असलहों से लैस लोगों ने हमला बोल दिया। उन्हें कार से उतारकर बेरहमी से पीटा गया। पूर्व विधायक के भाई, भतीजे और भांजे के अलावा दो अन्य लोगों को असलहे के दम पर पीटकर हमलावर भाग निकले। जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी के निर्देश पर कई टीमें हमलावरों की तलाश में जुट गई हैं। कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी पुरानी बाजार निवासी सुभाष गुप्ता चायल के पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता के बड़े भाई हैं। मंगलवार को वह अपने बेटे वासु गुप्ता, भांजे देव बाबू व सभासद सूरज यादव व एक अन्य लोग के साथ अपनी कार से मूरतगंज जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी रोही बाईपास चौराहे के पास पहुंची, ओवरटेक करके आई दो लग्जरी कारों में सवार दर्जनभर हथियारबंद लोगों ...