शामली, जून 12 -- बनत में धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के आरोपों से घिरे पूर्व विधायक के भतीजे एवं शहर के प्रमुख व्यवसायी चरत बंसल पर अब आरके पीजी कॉलेज की भूमि भी कब्जाने का आरोप लगा है। प्रबंध समिति की अनुमति के बाद कॉलेज के भूमि एवं निर्माण सबंधी कार्य देख रहे कॉलेज अभियंता वीरेंद्र ने डीएम को शिकायत कर कॉलेज की 910 वर्ग मीटर भूमि कब्जा प्लाटिंग कर बैनामे करने का आरोप लगाया है। इंजीनियर का आरोप है कि शामली एग्रो प्रोडेक्ट लि. द्वारा चरत बंसल ने भूमि की प्लाटिंग की है। उन्होंने भूमि संबंधी दस्तावेज भी डीएम दिए है। इंजीनियर वीरेंद्र सिंह का आरोप है कि शामली झिंझाना ऊन मार्ग रोड पर मौजा शामली की सीमा पर आरके पीजी कॉलेज की खसरा नंबर 2614 की भूमि है। इस भूमि का क्षेत्र फल 0.1840 हेक्टेयर है। इसके अलावा अन्य खसरे भी है। इसकी सर्वे एवं पैमाइश की गई...