सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की पत्नी ने एक विधायक के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उनकी करोड़ों रुपये की भूमि एक पूर्व विधायक के बेटे ने कब्जा ली है। पीडि़ता ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। मिर्जापुर पोल निवासी फरीदा बेगम ने आरोप लगाया है कि ग्राम गागालेहड़ी, देहरादून रोड स्थित भूमि, जो उनके देवर पूर्व एमएलसी महमूद के नाम लगभग 10 बीघा तथा पति पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल के नाम लगभग तीन बीघा है। आरोप है कि भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर पेट्रोल पंप बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। फरीदा बेगम ने कहा है कि पूर्व में भी इस संबंध में मुख्यमंत्री समेत कई अधिकारियों को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इसके अतिरिक्त अन्य भूमि...