प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। सिविल लाइंस के रहने वाले पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कबि अहमद को जान से मारने की धमकी दी गई। बकाया रुपये मांगने पर उन्हें माफिया अतीक अहमद के नाम से धमकाया गया है। सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कबि अहमद ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी में कहा है कि उनके घर के बगल उनकी खाली जमीन पर जीटीबी नगर के रहने वाले हमजा महमूद ने रेस्टोरेंट खोल रखा था। उसने 10 लाख रुपये उधार भी लिए थे। जब रुपये वापस मांगे तो रेस्टोरेंट लेने की बात कही। पांच नंवबर 2024 को आठ लाख रुपये में रेस्टोरेंट को ले लिया। हमजा महमूद की माली हालत को देखते हुए उसे मैनेजर रख लिया। 31 जनवरी को हमजा की पत्नी अलफशान खलील आई और हंगामा करते हुए रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। गल्ले से 11 हजार रुपये ...