शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- पूर्व विधायक स्व. ओमप्रकाश गुप्ता ललुआ के फार्म हाउस पर कुछ लोगों ने नौकर से मार पीट कर दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस खुराफातियों की तलाश कर रही है। खुदागंज रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा के पीछे पूर्व विधायक स्व. ओमप्रकाश गुप्ता ललुआ का फ़ार्म हाउस है। सोमवार को दोपहर नौकर शिवकुमार कश्यप फ़ार्म हाउस पर साथी मजदूरों के साथ कृषि कार्य कर रहा था। तहरीर के मुताबिक सलमान नामक युवक चार अज्ञात साथियों के साथ खेतों में घुस आया। आरोप है मना करने पर युवक ने साथियों के साथ नौकर शिवकुमार से गाली गलौज और मार पीट की। पूर्व विधायक के पौत्र अभिषेक आनंद ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही खुराफाती फरार हो गए। नौकर शिवकुमार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...