बदायूं, नवम्बर 7 -- अलापुर, संवाददाता। टहलने निकले पूर्व विधायक के प्रतिनिधि की डीसीएम वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अधेड़ को टक्कर मारने के बाद डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्राली में भी टक्कर मारी थी। हादसा अलापुर थाना क्षेत्र के एमएफ हाईवे स्थित कंचनपुर धड़ा गांव के बाजार के पास हुआ। थाना व नगर पंचायत अलापुर वार्ड 11 के रहने वाले 60 वर्षीय शरीफ अंसारी गुरुवार सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह मौके पर ही गिर गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही शरीफ अंसारी की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डीसीएम ने टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्र...