बरेली, अगस्त 20 -- बहेड़ी/देवरनियां। बहेड़ी विधानसभा से विधायक रहे स्व. अंबा प्रसाद के दो पौत्रों ने दो व्यापारियों पर हमला, रंगदारी मांगने और आगजनी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। एक व्यापारी से मारपीट कर फायर करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है और दूसरे व्यापारी ने उधारी की रकम मांगने पर मारपीट व दुकान में आगजनी का आरोप लगाया है। देवरनियां के इलाके गांव कठर्रा निवासी प्रीतम सिंह का गांव में ही बरेली-नैनीताल हाइवे किनारे विशाल मेडिकल स्टोर है। प्रीतम सिंह का आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह मेडिकल स्टोर खोल रहे थे। तभी गांव में रहने वाले पूर्व विधायक स्व. अंबा प्रसाद के पौत्र मयंक वर्मा और शशांक वर्मा अपने कुछ साथियों के साथ दो कार से वहां पहुंचे। आरोपियों ने उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। उन्होंने मना किया तो मय...