किशनगंज, जुलाई 10 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। महागठबंधन के आह्वाहन पर बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में कोचाधामन प्रखंड के चौपड़ा बखारी के समीप कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के नेतृत्व में लोगों ने सड़क पर उतर कर सरकार के इस फैसले पर जमकर विरोध किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग चोपड़ा बखारी पहुंच बहादुरगंज अररिया मुख्य पथ एनएच 327 ई को जाम कर दिया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरी तरह असंवैधानिक है, इसके विरोध में मैंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की। सरकार इसके माध्यम से लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की कोशिश कर रही है। लोगों ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह से गलत बताते हुए इस तत्काल बंद करवाने की मांग की। मौके पर मुखिया सबा अनवर लाडले, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि शकील आलम, मुखिया प्...