लखनऊ, जून 18 -- मोहनलालगंज। क्षेत्रीय पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के निर्माणाधीन भवन में रखे जनरेटर का सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूर्व विधायक के कार्य देखने वाले विन्दौवा निवासी राम सुमिरन ने 17 जून को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना सीसी कैमरें में कैद हो गई थी। पुलिस ने मंगलवार की रात्रि चोरी का सामान बेचने जा रहे एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। चोर की पहचान कुढा निवासी मानू मिश्रा रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...