पटना, जनवरी 31 -- कटिहार के मनिहारी विधानसभा के पूर्व विधायक विश्वनाथ निषाद के निधन पर राजद नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की। वहीं, विधानसभा के मुख्य द्वार पर स्व. विश्वनाथ निषाद के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके परिवार के साथ हमदर्दी का इजहार किया। शुक्रवार को पार्टी की ओर से जारी शोक संदेश में राजद नेताओं ने कहा कि विश्वनाथ निषाद के निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में एजाज अहमद, अरविंद कुमार सहनी, सीताशरण बिंद, उपेंद्र चंद्रवंशी, दिलीप सहनी, विमल चंद्र विद्रोही सहित अन्य नेता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...