जहानाबाद, जुलाई 3 -- किंजर ,एक संवाददाता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सह शहीद जगदेव प्रसाद स्मारक समिति नगला किंजर के द्वारा पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के निधन पर बुधवार को किंजर में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष सुरेश राम ने की। इस मौके पर पूर्व विधायक के तैल चित्र पर आगत अतिथियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं प्रबुद्ध जनों ने पूर्व विधायक के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर परमानंद सिंह, पूर्व सीओ राम मोहन सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह आदि ने अपना अपना विचार प्रकट किया। पूर्व विधायक को एक सच्चा समाज सेवी बताया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर स्वाति कुमारी, सुनीता कुमारी, शशि कुमार सिं...