मुरादाबाद, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में ठाकुरद्वारा पूर्व विधायक डॉ मोहम्मद उल्ला चौधरी के दामाद शिक्षक की हत्या कर दी गई थी। 5 दिन बाद भी पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। स्थानीय कांग्रेस जनों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाए। अब्दुल्लापुर लेदा गांव में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जेहरा बी के कैंप कार्यालय पर सोमवार को कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व विधायक डॉ मोहम्मद उल्ला चौधरी के दामाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षक दानिश राव कि बुधवार को गोली मारकर हत्या कर देने को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। उसके बाद बैठक में बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष वसीम अहमद और महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष जेहरा बी ने कहा कि पूर्व विधायक डॉ मोहम्मद उल्ला चौधरी...